Thursday, January 11, 2018

सपना चौधरी का न्यू लुक वायरल हो रहा है | SAPNA CHAUDHARY KA VIRAL NEW LOOK PHOTOS

हाल ही में सपना ने किया है कलर्स चैनल के शो लाडो-वीरपुर की मर्दानी में आइटम सोंग किया जो इन्टरनेट पर काफी वायरल भी हुआ है |

दरअसल सपना चौधरी को बिग बॉस के घर से बाहर आते ही बॉलीवुड से ऑफर आने शुरू हो गए हैं, और अब वो घर में कम और मुंबई में ज्यादा रहने लग गई हैं |
बिग बॉस के घर से बहार आने के बाद सपना चौधरी के करिअर में काफी उछाल आ गया है, और आयेगा भी क्यों नहीं सपना है ही वायारिलिटी की दूकान जो भी चीज करती हैं वायरल हो जाती है |सपना नें अभी हाल ही में बॉलीवुड फिल्म के साथ साथ अभी हां ही में लाडो-वीरपुर की मर्दानी में भी एक आइटम सोंग किया है | सपना चौधरी नें बाबु जी जरा धीरे चलो बिजली खड़ी यहाँ गाने पर डांस किया है |


No comments:

Post a Comment

please write your mail id for contact: