SAPNA CHOUDHARY BIOGRAPHY सपना चौधरी की पूरी कहानी
दोस्तों आप सबने Sapna Choudhary के बारे में बहुत कुछ सुना होगा लेकिन क्या आपको ये पता है की कोन है सपना चौधरी और आखिर कैसी इतनी मशहुर(famous) हो गई..?
जी हाँ दोस्तों आप सब सपना के फैन(fan) तो जरुर होंगे पर सायद आज तक आपको सपना के बारे में वो बातें नहीं पता(things you don’t know) जो आप जानना चाहते हैं जैसे की उनकी शादी(marriage) हुई है या नहीं, उनके पति(husband) का क्या नाम है , सपना चौधरी रहती कहाँ है, सपना आखिर इतनी मशहूर कैसे हुई, उनके घर(home) में कोन कोन है, और भी बहुत सारी बातें होंगी आप सब के मन में। तो चलिये दोस्तों आज हम आपको Sapna Choudhary के बारे में वो सब बातें बताने वालें है जो आप बहुत समय से जाना चाहते हैं ।
Sapna Choudhary नें डांस(Dance) की शुरुवात क्यों की:
आपके मन में सबसे पहला सवाल(question) यही आया होगा की आखिर Sapna Choudhary नें डांस को ही अपना करिएर आप्शन क्यों चुना, दरअसल इसकी एक बहुत बड़ी वजह थी, पर पहले आपको ये बता दें की सपना का जन्म कब और कहाँ हुआ :
- सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1995 को दिल्ली के महिपालपुर गाँव में हुआ था। लेकिन जनम के बाद सपना और उनका परिवार हरियाणा के रोहतक जिले में रहने लग गए क्योंकि वहां उनके पिता जी एक निजी कंपनी में काम करते थे, और सपना की आरंभिक शिक्षा भी रोहतक में ही हुई थी |
- सपना के परिवार में उनके माता पिता के अलावा एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई करण भी है |
- Sapna Choudhary के ऊपर दुखों का पहाड़ उस समय टूट पड़ा जब सपना के पिता जी का निधन 2008 में हो गया तब सपना की उम्र सिर्फ 12 साल थी। सपना के पिता(father) काफी बीमार रहते थे और कमाई का कोई दूसरा साधन न होने के कारण सपना की माँ नें बहुत सारे रूपये उधार(borrowed some money) ले लिए ताकि उनके पिता का ईलाज(treatment) हो सके यहाँ तक की अपना घर भी गिरवी रख दिया था, पर शायद किस्मत में कुछ और ही लिखा था जो सपना चौधरी के पिता नहीं बच पाए |
- अपने पिता को खोने के बाद सपना नें हार नहीं मानी और अपने परिवार को सँभालने की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली |
यहाँ से होती है सपना के डांस कैरिएर की सुरुआत : (Sapna Carrier Starts from here)
इसके बाद सपना चौधरी नें पहले सिंगिंग(singing) सीखना सुरु किया और जल्दी ही वो कई सारे लाइव शो में जाने लग गई | सपना पहले झंडू नाम के कलाकार के साथ रागनी कॉम्पीटिशन में जाती थी |
सपना जब लाइव सिंगिंग(live show) करती तब थोडा बहुत डांस(dance) भी करने लग गई और फिर धीरे धीरे सपना का डांस मशहुर(popular) होने लगा और सपना बन गई वायरलटी की दूकान |
सपना चौधरी ने स्टेज पर रागिनी गाने और साथ में नृत्य(dance) करने का सिलसिला जारी रखा और धीरे-धीरे सपना को अपने काम में प्रसिद्धी मिलने लगी और वो दिन भी आने लगे जब सपना की मांग हुई और सपना स्टेज पर रागिनी कम्पीटीशन में प्रसिद्ध होने लगी और धीरे-धीरे अब सपना को लोकल प्रोग्राम के अलावा बाहर के भी प्रोग्राम(programs) मिलने लगे थे |
थोड़े समय में सपना के भाग्य नें भी साथ दिया और हरियाणवी म्यूजिक कंपनी मोर म्यूजिक(Mor Music) के साथ मिलकर काम करने लगी और बस फिर क्या था मिल गई सपना को उसकी उड़ान |
सपना ने सिंगिंग दरअसल अपनी माँ(mother) से सीखी थी जो उनके काफी काम आई और यहाँ से शुरू हो गया सपना चौधरी का करिएर | सपना ने न सिर्फ सिंगिंग और डांसिंग को अपना करियर बनाया, बल्कि इसी के दम पर अपने पूरे परिवार को चलाया।
सपना नें थोड़े दिन बाद ही अपनी माँ के द्वारा गिरवी रखे गए घर(house) को वापिस ले लिया और अपने बड़ी बहन(sister) की शादी(marriage) भी सपना ने अपने डांसिंग शोज से मिले पैसों से ही की |
एक बात और बता दें की सपना को सिंगिंग और डांसिंग(singing & Dancing) का शौक तो बचपन से ही था | सपना स्कूल में होने वाले हर फंक्शन में भाग भी लेती थी, और हर बार फर्स्ट इनाम सपना को ही मिलता था |
सपना जब भी किसी शो में जाती तो उनकी माँ हमेशा उनके साथ रहती थी उन्होंने कभी उनको अकेला नहीं छोड़ा | शायद ये एक मान बेटी का प्यार ही था जो सपना की माँ नें उन्हें कुछ करने से रोका नहीं |
फिर कुछ ऐसा हुआ की सपना नें सुसाइड करने की कोशिस भी की :
- दरअसल(actually) बात ये हुई थी की सपना चौधरी ने फरवरी 2016 में एक लाइव शो के दोरान जातीवादी टिपण्णी दलित वर्ग के ऊपर की थी, इस टिपण्णी को लेकर दलित वर्ग में काफी रोष पैदा हो गया था और उन्होंने सपना के ऊपर दो केस दर्ज कर दिए |
- इन केसों के बाद सपना का मानशिक संतुलन बिगड़ गया था और सितंबर 2016 में आकर उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी(suicide attempt) |
- सपना इस कोशिश के बाद करीब 2 महीने तक ICU में भर्ती रही थी और काफी कमजोर भी हो गई थी, और काफी दिनों तक शो भी नहीं कर पाई थी |
- सपना नें एक इंटरव्यू के दोरान बताया की उनके परिवार(family) को काफी तंग किया जा रहा था दूसरी कम्युनिटी के द्वारा, जो उनकी बर्दास्त के बाहर हो गया था | सपना नें कहा की उनपर वो आरोप लगाये जा रहे है जो उन्होंने किये ही नहीं थे | सपना को उस समय बाहर वाला कोई सपोर्ट नहीं कर रहा था जिसके कारण वो और उनकी माँ बहुत दुखी थी और मेरा मानसिक संतुलन ठीक नही था, और लगा की सुसाइड के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है, हालाँकि सपना को अब ये एहसास है की वो उनकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलती थी |
- सपना की इस घटना को हुए एक साल(one year) से भी ऊपर बीत चूका है पर जब भी सपना ये बात सोचती हैं तो उनकी रूह कॉप जाती है वो बात याद करके |
लेकिन वो कहते हैं न की जो होता है अच्छे के लिए होता है और Sapna choudhary ये साथ वही हुआ, दरअसल(actually) इतने समय से लाइव शो न करने के कारण सपना के फैन्स भी आहत थे और जब सपना का अगला डांस आया तो उनके फैन्स नें जमकर किया और सबसे ज्यादा देखे जाने वाला सोंग(most popular song) बना दिया |
चलिये हम आपको सपना चौधरी के बारे में थोड़ी और जानकारी दे देते हैं :
दरअसल सपना की हाईट(height) लगभग 5 फिट 7 इंच और रंग भी बिलकुल गोरा है जो देखने में बिलकुल एक परी की तरह लगती हैं और इसके साथ ही सपना चौधरी जब डांस करती हैं तो एक बिजली की तेरह करती हैं उनके मुकाबले का शायद अभी तक कोई स्टेज डांसर नहीं है |
इसके साथ ही सपना की आवाज(voice) में इतनी मिठास है की कोई भी पिघल जाए उनकी आवाज सुनकर, उनकी आवाज में जादू है जादू(magic), और एक शायद आपको आज तक नहीं पता होगी की सपना को घूमना फिरना बहुत ज्यादा पसंद है और वो अपने इस शौक को पूरा भी कर रहीं है |
Sapna Choudhary के YouTube पर हिट हुए आज तक के songs है ये :
- मैं इंग्लिश मीडियम (englsih medium) पढ़ी हुई होस्टल मैं सु कढ़ी हुई मेरे कुकर नखरे थावे गा
- तेरे चढ़गा रंग कसुता के चंडीगढ़ जावन लागी
- तेरा बाउंसर(bouncer) बना ले
- ठाडा भरतार मिल गया
- तू चीज लाजवाब
- मुछा ते डरगी
- सॉलिड बॉडी(solid body) ( सबसे पहले हित होने वाला डांस )
- तेरी झोल पिया ना सह पाऊंगी (लाड पिया के )
- लगती रे कोना बैरन बहू जमीदार की
- ओहले में पटोला
- मारे गाम मैं मरजानी तेरी हवा कसूती से
- खरबूजे सी तेरी जवानी जमा होरी है कती पतन नें
- यो सारा रोला पतली कमर का
- रात के 12:00 बजे
- बंदूक चलेगी तेरी
- रे छोरी तू से बड़ी बिंदास
- तेरे गले में काला डोरा
- बोल तेरे मीठे मीठे बात तेरी साची लागे
एक के डांस के अलावा एक और चौंका देने वाली खबर भी वायरल हुई थी :
दरअसल कुछ दिनों पहले सपना से जलने वालों नें सपना चौधरी की एक खबर वायरल कर दी थी कि सपना चौधरी को एक होटल(hotel) में से गिरफ्तार किया गया है और साथ ही कुछ फोटो भी थे जिसमें सपना के साथ कुछ पुलिसवाले भी नजर आ रहे थे |
एक बार तो वो फोटो(photo) देख कर सबको लगा की ये खबर पक्की है पर सब इसकी सच्चाई जानना(want to know) चाहते थे |
हुआ ये था की Sapna Choudhary एक स्टेज शो करने गई हुई थी और वहां पर सपना को पुलिस की सुरुक्षा(security) मुहैया करवाई गई थी और जो फोटोज(photos) वायरल हुई वो सपना की शो शुरू होने से पहले की हैं और सपना को वो स्टेज(stage) पर लेके जा रहे थे ये बात सपना नें खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर आके बताई, और सपना ने इस खबर को बुरी खबर बताया और बताया कि ऐसे सोशल मीडिया की झूठी अफवाहों पर विश्वास ना करें |
सपना को मिला इंडिया के नंबर वन शो में जाने का मौका :
जी हाँ Sapna Choudhary की Viral Dance Video को देखते हुए उन्हें देश के नंबर वन शो यानी बिग बॉस के घर में जाने का न्योता भी आ गया और सपना नें इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और पहुच गई बिग बॉस के घर में, और सपना ये मौका(chance) गवाती भी क्यों जब खुद भारतीय फिल्मों की सबसे बड़ी हस्ती इस शो को होस्ट कर रहीं है यानी सलमान खान जिनके आगे पूरी बॉलीवुड रहती है |
हालाँकि सपना अब बिग बॉस के घर से तो बाहर है, लेकिन उनकी बिग बॉस के घर की जरनी काफी अच्छी रही, सपना के घर में जाते ही अपने आप को डॉन दाउद का रिश्तेदार(relative) बताने वाले जुबैर खान के साथ लड़ाई(fight) हो गई और सपना पहले ही दिन रो पड़ी |
उसके बाद सपना की और अर्शी खान जो की बिग बॉस(Big Boss) के घर की नागिन के नाम से भी जानी जाती है, काफी ज्यादा हद तक लड़ाई हुई | दरअसल सपना और अर्शी खान की तो कभी बनी इ नहीं |
सपना लगातार 7 हफ़्तों तक बिग बॉस के घर में नोमिनेट(nominate) रहीं बावजूद इसके आखिरकार सपना को घर से बाहर जाना ही पड़ा | लेकिन सपना को हरियाणा वाले लोगों नें काफी हद तक बचाये भी रखा लेकिन बाद में नहीं बचा पाए |
खैर सपना को घर से बाहर आते ही मुंबई से कामों की झड़ी लग गई है उन्होंने सबसे पहले आते ही फरीदाबाद में एक लाइव शो(live show) किया उसके बाद वो मुंबई में चल रहे लाडो के सेट पर एक आइटम सोंग भी किया और सपना अब धरमेंदर के भतीजे यानि अभय एक फिल्म में आइटम सोंग करने जा रहीं है, यानि सपना को काम तो बहुत सारे मिलने वाले हैं इस नए साल 2018 में |
आप लोगों के मन में ये सवाल तो जरुर होगा की सपना की शादी हो चुकी है या नहीं ?
एक बार एक फोटो भी वायरल हो गई थी जिसमें सपना शादी के जोड़े में दिखाई दे रहीं थी, और लोगों को लगा की ये सपना की शादी के टाइम की फोटो हैं और Sapna Choudhary शादीशुदा(married) है |
लेकिन ऐसा कुछ नहीं है दोस्तों(friends) सपना की अभी तक शादी नहीं हुई है और वो फोटो सपना के एक सोंग की शूटिंग के दोरान की है जिसमें सपना शादी के जोड़े में नजर आ रहीं है |
फ़िलहाल तो दोस्तों सपना का शादी करने का कोई मूड नहीं है तो दोस्तों नाराज मत होना | हाँ सपना की बड़ी बहन(elder sister) की शादी जरुर हो चुकी है और उनके बच्चे भी है |
अब बात आती है के सपना चौधरी रहती कहाँ है :
ये बात तो सबके दिमाग में जरुर आई होगी के भाई सब बातें बता दी तो सपना का घर भी बता दो के वो रह कहाँ पर रहीं है(where she lives), चलिये बता देते हैं आपको…
दरअसल सपना अपने उसी घर में रह रहीं है जिसको सपना की माँ नें उनके पिता जी की बीमारी के चलते गिरवी रख दिया था, सपना नें अपनी कमाई से उसे बाद में छुडवा लिया था | ये घर सपना का दिल्ली से सटे नजफगढ़ में है और सपना वहां अपने परिवार के साथ रह रही है |
–>सपना के पास 2 गाड़ियां है एक तो मारुती की बलेनो और दूसरी इनोवा जो सपना नें हाल ही में ली है |
–> सपना चौधरी को जानवरों से बहुत ही ज्यादा लगाव है, वो कई बार अपने पालतू कुते (pet dog) के साथ दिखाई दे जाती है |
सपना नें जब बिग बॉस के घर में अपना राज बताया तो सबकी आखें खुली रह गई :
दरअसल बिग बॉस के घर में सभी घर वालों को एक टास्क दिया गया था जिसमें सबकी प्रतिभागियों को अपनी लाइफ से जुड़ा एक राज बताना था तो इस दोरान जब सपना का नंबर आया तो सपना ने बताया की दरअसल मैं एक डांसर(dancer) नहीं बल्कि हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं |
सपना ने काफी भावुक(emotional) तरीके से बताया की जब मैं स्कूल टाइम पे थी तो मेरे पिता जी बीमारी के कारण म्रत्यु(death) हो गई थी और घर के हालत ऐसे हो गए थे की घर को गिरवी रखना पड़ा था उस समय पे और पढाई भी छोडनी पड़ी , मेरा बचपन से ही डांसिंग को काफी पसंद करती थी और स्कूल में भी भाग लेती था तो सोचा क्यों ना डांसिंग को ही आगे बढाया जाये |
सपना ने कहा की उन्होंने ये बात की मैं पढना चाहती हुई और पुलिस में भरती होना चाहती हूँ, आज तक किसी को नहीं बताई थी अपनी माँ को भी नहीं बस घर की हलात्त को देख कर चुप रहना ही ठीक समझा और डांस को अपना पैशन(passion) और करिएर आप्शन(carrier option) बनाया |
सपना की ये बात सुनकर घर के बाहर ये सब देख रहे सलमान खान और उनके साथ सब भावुक हो गए |
जब खुद सलमान खान नें सपना से पूछा की क्या आपका डांस वल्गर है ?
जी हाँ जब सपना बिग बॉस के घर में एंट्री कर रहीं थी तो खुद सलमान खान(salman khan) नें उनसे पूछा की क्या आपका डांस वल्गर(vulgure dance) है ?
तो सपना नें बहुत ही अच्छा जवाब देकर सबका मुह बंद कर दिया, सपना नें कहा की “ अगर मेरा डांस वल्गर है तो बॉलीवुड(bollywood) में होने वाले सारे आइटम सोंग वल्गर है, मैं तो फिर फिर में सूट पहन कर डांस करती हूँ उनके शरीर पर तो पुरे कपडे भी नहीं होते तो भला मेरा डांस डांस कैसे वल्गर हुआ ” सपना का ये जवाब सुनकर भी सलमान खान नें भी बहुत अच्छा जवाब देते हुए कहा की ” गन्दगी देखने वाले के मन में होती है ना की करने वाले के मन में ” और सपना के इस जवाब को सलमान खान नें खुद पर्शंसा भी की |
आज हम आपको सपना चौधरी के बारे में पूछे जाने वाले कुछ और प्रश्नों का जवाब देते हैं जो आप अक्षर पूछना चाहते हैं ?
1.क्या सपना चौधरी की शादी शुदा हैं ?
Ans : जी नहीं निराश मत होना Sapna Choudhary Dancer की अभी तक शादी नहीं हुई है |
Ans : जी नहीं निराश मत होना Sapna Choudhary Dancer की अभी तक शादी नहीं हुई है |
2. क्या सपना चौधरी को जान से मारने का कभी प्रयास किया गया था ?
Ans : ये तो बिलकुल भी नहीं हुआ कभी, सपना नें सुसाइड की कोशिस जरुर की थी एक बार |
Ans : ये तो बिलकुल भी नहीं हुआ कभी, सपना नें सुसाइड की कोशिस जरुर की थी एक बार |
3. सपना चौधरी को पुलिश नें पकड़ा था ?
Ans : बहुत दिनों पहले यह खबर आग की तरह फ़ैल गई थी की सपना को पुलिश नें होटल के दोरान रेड में पकड़ा है, लेकिन बाद में यह खबर बिल्कुल फर्जी निकली |
Ans : बहुत दिनों पहले यह खबर आग की तरह फ़ैल गई थी की सपना को पुलिश नें होटल के दोरान रेड में पकड़ा है, लेकिन बाद में यह खबर बिल्कुल फर्जी निकली |
4. क्या Sapna Choudhary की बायोग्राफी विकिपीडिया पर मौजूद है ?
Ans : जी नहीं अभी तक तक तो सपना चौधरी का Wikipedia पर बायोडाटा मौजूद नही है |
Ans : जी नहीं अभी तक तक तो सपना चौधरी का Wikipedia पर बायोडाटा मौजूद नही है |
5. क्या सपना चौधरी के Husbend का नाम प्रवीण है ?
Ans : जी नहीं Sapna Choudhary की अभी शादी ही नहीं हुई है तो उनके पति का नाम कैसे सामने आ सकता है | थोड़े दिन पहले ये खबर भी वायरल हुई थी के सपना की शादी हो चुकी है और उनके पति का नाम प्रवीण है, लेकिन वो सारे फोटो उनकी एक शूटिंग के दोरान के थे और सपना नें ये बात अपने सोशल अकाउंट पर आकर खुद बताई थी |
Ans : जी नहीं Sapna Choudhary की अभी शादी ही नहीं हुई है तो उनके पति का नाम कैसे सामने आ सकता है | थोड़े दिन पहले ये खबर भी वायरल हुई थी के सपना की शादी हो चुकी है और उनके पति का नाम प्रवीण है, लेकिन वो सारे फोटो उनकी एक शूटिंग के दोरान के थे और सपना नें ये बात अपने सोशल अकाउंट पर आकर खुद बताई थी |
6. सपना चौधरी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश क्यों की थी ?
Ans : सपना चौधरी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश इसलिए की थी उसनके ऊपर किसे नें जातिगत टिप्पणी करने के बाद FIR दर्ज करवा दी थी और सपना को काफी तंग किया जा रहा था तो सपना नें आहात होकर अपनी जान देने की कोशिश की |
7. सपना चौधरी के परिवार का कौन-कौन सदस्य उनको सपोर्ट करता है ?
Ans : सपना चौधरी के केरियर की हिस्ट्री में यह साफ साफ बताया हुआ है कि परिवार के सभी सदस्य उनको सपोर्ट करते हैं
Ans : सपना चौधरी के केरियर की हिस्ट्री में यह साफ साफ बताया हुआ है कि परिवार के सभी सदस्य उनको सपोर्ट करते हैं
8. क्या Sapna Choudhary के कोंटेक्ट और संपर्क के लिए उनके सोशल मीडिया पेज है जिसे फेसबुक पेज ट्विटर WhatsApp नंबर आदि
Ans : जी हां आपको सपना चौधरी की ऑफिसियल फेसबुक पेज से उनसे संपर्क करने की महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी
Ans : जी हां आपको सपना चौधरी की ऑफिसियल फेसबुक पेज से उनसे संपर्क करने की महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी
9. सपना के परिवार में कोन कोन है ?
Ans : दरअसल सपना के परिवार में सपना के अलावा उनकी माँ, उनकी बड़ी बहन, और एक छोटा भाई करण है |
10. क्या सपना आने वाले दिनों में फिल्म कर सकती हैं ?
Ans : जी हाँ कोन नहीं करना चाहे गा, और शायद उन्हें इस साल कोई ऑफर भी मिल जाये |
11. Sapna Choudhary Ki Video हम कहाँ देख सकते हैं ?
Post a Comment