बिना किसी सोफ्टवेयर की मदद से फोल्डर लाक करें
बिना किसी सोफ्टवेयर से XP में किसी फोल्डर को लॉक कैसे करें
वैसे तो कई प्रकार के SOFTWARE उपलब्ध है जो फोल्डर लाक कर सकते है |
सोफ्टवेयर कई है जो फोल्डर को पासवर्ड सुरिक्षित बनाते है ,पर आप बिना किसी सोफ्टवेयर की मदद के भी फोल्डर लॉक कर सकतें है| आपको करना सिर्फ इतना है कि जिस ड्राइव में आपका फोल्डर है उसी ड्राइव में दो टेक्स्ट फाइल बनानी पड़ेंगी | जिसमे से पहली फाइल में आप ये कोड टाइप करके ,उसे Lock.bat नाम से सेव कर दें |
ren MIKKI MIKKI.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}
और दूसरी फाइल में ये वाला कोड लिखके,उसे Key.bat नाम से सेव करना होगा |
ren MIKKI.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D} MIKKI
हाँ कोड में "MIKKI" की जगह पर अपने फोल्डर का नाम लिखें |अब आपको दो .bat फाईलें दिखेंगी | एक Lock.bat जिसपे डबल क्लिक करके आप अपने फोल्डर को लाक कर सकते है और दूसरी Key.bat जिसपे डबल क्लिक करके आप फोल्डर के लाक को खोल सकते हो |
अगर आप फाइल बनाना नही चाहते या कोई परेशानी महसूस कर रहे है लाक करने में तो नीचे दिए लिंक से मेरे द्वारा banaai हुई फाइल डाउनलोड कर सकते है |
क्लिक करे डाउनलोड पर
या
नीचे दिए लिंक को कॉपी पेस्ट करे ब्राउजर के एड्रेस बार में
http://rapidshare.com/files/267580075/LOCKFOLDER.RAR
अगर कोई सुझाव हो तो आप अवश्य दे सकते है :
Post a Comment